मेरठ : मेरठ में एंटी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट (ए एच टी यू) ने मंगलवार को थाना टीपी नगर क्षेत्र में रहता रोड पर स्थित सरस्वती विहार में छपा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया मौके पर चार महिलाओं समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए ।
एस पी क्राइम डॉo बी पी अशोक के अनुसार सूचना के आधार पर सी ओ ए एच टी यू संजीव देशवाल के निर्देश में इंस्पेक्टर बर्जेश कुमार व महिला पुलिस कर्मी ने छापेमारी की इस दौरान मकान मालकिन और एक महिला के अलावा दो युवतियों और एक ग्राहक एमएम गुप्ता निवासी सूरजकुंड को हिरासत में ले लिया गया तलाशी के दौरान मकान से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
सेक्स रैकेट का पर्दफाश मोबाइल पर फोटो भेजकर बुलाए जाते थे ग्राहक